BSEH Class 12 Result Link: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच), भिवानी आज 15 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नंबर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in  के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स और एसएमएस से भी चेक कर पाएंगे. 2023 में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 28 मार्च को खत्म हुईं. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं. रिजल्ट ऑनलाइन आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा. वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर (Haryana Board 12th Result from SMS and Digilocker) पर भी चेक किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 5,59,738 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें 10वीं में 2,96,329 और 12वीं में 2,63,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों ने कुल पास प्रतिशत 90.51 प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों ने 2022 में कुल पास प्रतिशत 83.96 प्रतिशत दर्ज किया. कक्षा 12 के लिए कुल पास प्रतिशत 87.08 फीसदी था. आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.61 फीसदी, साइंस का पास प्रतिशत 85.84 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.52 फीसदी रहा था.


HBSE Haryana Board Sarkari Result 2023: पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी
हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने जरूरी हैं. हालांकि, दो से ज्यादा सब्जेक्ट में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसकी डेट रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएगी.


2021 में, कोविड -19 के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और सभी छात्रों ने 12 वीं कक्षा पास की थी. 2020 में 80.34 प्रतिशत और 2019 में 74.48 प्रतिशत की तुलना में पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था.