HCET Notification 2023 Released: ऐसे कैंडिडेट्स जो एचसीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना है. दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 16 मार्च 2023  से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे है. हरियाणा सीईटी के माध्यम से प्रदेश में ग्रुप सी के बंपर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 31,529 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. अभ्यर्थी हरियाणा सीईटी का डिटेल नोटिफिकेशन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
हरियाणा सीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रशन विंडो 16 मार्च 2023 से ओपन होने जा रही है.
वहीं, रजिस्ट्रशन के लिए कैंडिडेट्स को 5 अप्रैल 2023 तक का समय दिया गया है.  


आयु सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 साल है.


जरूरू योग्यता
हरियाणा सीईटी के लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं. 


जानें कैसे करें आवेदन 
सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 'व्हाट्स न्यू सेक्शन देखें' और 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें.
इसके बाद, भर्ती अधिसूचना लिंक देखें. 
अब अपनी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना. 
विवरण को क्रॉस-चेक करें और फॉर्म जमा करें
भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


ये भी रखें ध्यान
हरियाणा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कैंडिडेट्स किसी विशेष पद के लिए एक ही बार आवेदन करें.
आवेदन पूरा न होने पर इस पर विचार नहीं किया जाएगा.
कैंडिडेट्स के पास कट ऑफ डेट पर अपेक्षित शैक्षिक योग्यता न होने पर आवेदन खारिज किया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और मूल दस्तावेजों के डेटा में किसी भी लेवल पर भिन्नता पाए जाने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.