Haryana Board, HBSE, हरियाणा बोर्ड, एचबीएसई ने 31 जुलाई, 2022 को हुई परीक्षा के लिए एचबीएसई 10वीं 12वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2022 घोषित किया है. एचबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक दिवसीय परीक्षा थी जो कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना चाहते थे. एचबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12 के कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2022 लिंक को आधिकारिक साइट bseh.org.in पर एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, आपको अपनी डिटेल जैसे नाम, हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि और कई अन्य डिटेल दर्ज करने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो एचबीएसई कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा में असफल रहे हैं और उन्हें उसी के लिए फिर से उपस्थित होने का मौका दिया जाता है. हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से लगभग एक से दो सप्ताह पहले उसी के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाने के लिए कहा गया था. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा स्थल के साथ परीक्षा के लिए सभी दिशा-निर्देश थे.


HBSE Compartment Exam Result 2022: How to check


हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स Haryana board की आधिकारिक वेबसाइट hbse.org.in पर जाएं.


अब आपको होमपेज पर Secondary/Sr Secondary Examination July 2022  का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.


क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें. 


सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 


अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


31 जुलाई, 2022 को आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा एक दिवसीय परीक्षा थी और अब परिणाम देखे जा सकते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर