UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी ने कुछ सप्ताह पहले ही सिविल सेवा के इंटरव्यू का आयोजन किया था, जिसमें हजारों कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इंटरव्यू में जिन उम्मीदवारों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें सफलता मिल गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिविल सेवा के इंटरव्यू में देश और दुनिया के कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें सुनकर आप पूरी तरह कंफ्यूज हो जाएंगे. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को बेहद सावधानी के साथ जवाब देने की जरूरत होती है. आज आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ऐसी कौन सी चीज है, जो बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से मिलती है?


जवाब- ऑक्सीजन


2. ऐसा कौन सा जीव है, जो पैरों से स्वाद लेता है?


जवाब- तितली


3. ऐसा कौन सा शब्द है, जो किसी लड़की को महिला बना देता है?


जवाब- उम्र


4. ऐसा कौन सा फूल है, जो 12 सालों में एक बार खिलता है?


जवाब- नीलकुरिंजी का फूल केरल के मुन्नार में पाया जाता है और 12 सालों में एक बार खिलता है.


5. दुनिया की कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?


जवाब- कोलंबिया की क्रेनो क्रिस्टल्स नदी हर मौसम में अपना रंग बदल लेती है.


6. शरीर की मांसपेशियों में कौन सा एसिड जमा होने से थकान हो जाती है?


जवाब- लैक्टिक एसिड


7. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?


जवाब- नील नदी


8. मोटर वाहनों से कौन सी गैस का उत्सर्जन होता है?


जवाब- कार्बन मोनोऑक्साइड


9. देश में हीरे की खान किन राज्यों में हैं?


जवाब- छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में हीरे की खान हैं.


10.  देश की पहली नदी घाटी परियोजना कौन सी थी?


जवाब- दामोदर घाटी परियोजना


यह भी पढ़ेंः IAF Recruitment 2022: इंडियन एयरफोर्स में करियर बनाने का सुनहरा मौका, ग्रुप C के पदों पर निकली बंपर भर्तियां