UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं? अक्सर लोगों को लगता है कि यह भी एक नॉर्मल इंटरव्यू की तरह होता होगा, जिसमें आपसे आपके काम करने के तरीके और कुछ पर्सनल चीजें पूछी जाती होंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. यूपीएससी के इंटरव्यू में उम्मीदवारों से देश और दुनिया के बारे में कई कठिन सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा उनसे कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं, जिनका जवाब उन्हें अपने विवेक के आधार पर देना होता है. जो उम्मीदवार इस दौरान सावधानी बरते हुए सटीक जवाब देते हैं, उनका सिविल सेवा में सफलता पाने का सपना पूरा हो जाता है. आज आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है?


जवाब- न्यूजीलैंड


2. रविंद्र नाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रगान लिखा है?


जवाब- बांग्लादेश


3. किस देश में सबसे ज्यादा जैतून का उत्पादन होता है?


जवाब- फ्रांस


4. ऐसा कौन सा जानवर है, जो कभी जम्हाई नहीं लेता?


जवाब- जिराफ


5. भारत के किस राज्य की सबसे लंबी तट रेखा है?


जवाब- गुजरात


6. ऐसी कौन सी भाषा है, जिसे खाया जा सकता है?


जवाब- चीनी


7. कौन सी चीज लड़कियों की बड़ी होती है और लड़कों की छोटी?


जवाब- सिर के बाल


8. ऐसी कौन सी चीज है, जिसके कटने पर जश्न मनाया जाता है?


जवाब- केक


9. ऐसा कौन सा जीव है, जो एक सप्ताह तक अपनी सांस रोक सकता है?


जवाब- बिच्छू


10. ऐसी कौन सी मछली है, जो एक आंख खोलकर सोती है?


जवाब- डॉल्फिन 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर