IAS Success Story: आईएएस अफसर बनना सपना होता है और कई लोगों का यूपीएससी क्लियर करने के बाद किसी जिले का डीएम बनना भी सपना होता है. आज हम एक ऐसे आईएएस अधिकारी की बात कर रहे हैं जिन्हें महज 6 दिन का ही डीएम बनाया गया. ये आईएएस अपने बैच के सेकंड टॉपर थे. हम बात कर रहे हैं 2012 बैच के IAS श्रीराम वेंकिटरमण की. 24 जुलाई 2022 को IAS वेंकिटरमण को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया था और उन्होंने 26 जुलाई को ज्वाइन किया था. 1 अगस्त को उन्हें इस पद से हटा दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीराम वेंकटरमण ने दूसरे अटेंप्ट में UPSC की परीक्षा पास की थी. उनकी सेकंड रैंक आई थी. श्रीराम की साल 2013 मे केरल मे पोस्टिंग हुई थी. 2015 में श्रीराम को उपभोक्ता मामले मे ‘ खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव’ और ‘खाद्य और सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले’ के रूप में नियुक्त किया गया था.


श्रीराम को पढ़ना, फिल्में देखना, ट्रेवल करना और फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है. श्रीराम एक प्लेयर भी हैं. उन्हे बास्केटबॉल और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. ग्रेजुएशन करने के बाद श्रीराम का एक दोस्त लखमी ने UPSC परीक्षाओं के लिए प्रयास करने के लिए कहा था. श्रीराम के दोस्त लखमी ने कहा कि अगर श्रीराम IAS अधिकारी बन जाता है, तो वह अपनी मेडिकल नॉलेज का अच्छा उपयोग कर पाएगा. श्रीराम ने उनके दोस्त के सुझाव बारे में विचार किया और आखिर में UPSC की तैयारी करने का फैसला किया.


IAS श्रीराम वेंकिटरमण को अलपुझा जिला कलेक्टर बनाए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद केरल सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है. आरोप है कि IAS श्रीराम वेंकिटरमण ने नशे में गाड़ी से पत्रकार को टक्कर मार दी थी. एक्सीडेंट में पत्रकार  की मौत हो गई थी. 3 अगस्त 2019 को हुई इस घटना में IAS श्रीराम वेंकिटरमण को मुख्य आरोपी बनाया गया था. IAS को इसके बाद केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनरल मैनेजर बनाया गया.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर