Board Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज 14 मई को ICSE, ISC Result 2023 की घोषणा कर दी है. CISCE कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया है. CISCE की आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org और ciseresults.in हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 98,505 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 96.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आईएससी रिजल्ट 2023 में 98.01 फीसदी लड़कियां और 95.96 फीसदी लड़के पास हुए हैं. ICSE 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो कुल 98.94% स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं 10वीं में 99.21 फीसदी लड़कियां और 98.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं.


आईसीएसई ने 63 सब्जेक्ट और आईएससी ने 47 सब्जेक्ट का रिजल्ट घोषित किया
ICSE परीक्षा 63 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 21 भारतीय भाषाएं हैं, 14 विदेशी भाषाएं हैं और 2 शास्त्रीय भाषाएं हैं.
आईएससी परीक्षा 47 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 12 भारतीय भाषाएं हैं, 3 विदेशी भाषाएं हैं और 1 शास्त्रीय भाषा है.


Class 10 Results 2023: रीजन वाइज रिजल्ट
नॉर्थ: 98.65%
ईस्ट: 98.47%
वेस्ट: 99.81%
साउथ: 99.69%


ISC Results 2023: रीजन वाइज रिजल्ट
नॉर्थ: 96.51%
ईस्ट: 96.63%
वेस्ट: 98.34%
साउथ: 99.20%


ICSE Class 10 toppers 2023
रुशील कुमार
अनन्या कार्तिक
श्रेया उपाध्याय
अद्वय सरदेसाई
यश मनीष भसीन
तनय सुशील शाह
हिया संघवी
अविशी सिंह
संबित मुखोपाध्याय


ISC 12th Toppers 2023
रिया अग्रवाल
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक
सुभम कुमार अग्रवाल
मान्या गुप्ता


कक्षा 10 या आईसीएसई की परीक्षा 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुई और 29 मार्च, 2023 को खत्म हुईं. कक्षा 12 या आईएससी की परीक्षा 13 फरवरी, 2023 से अंग्रेजी के पेपर I के साथ शुरू हुईं. परीक्षा की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 थी. पेपर पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को अलग से 15 मिनट का समय दिया गया था.


इस साल 10वीं, 12वीं क्लास के लिए लगभग 2.5 लाख स्टूडेंट्स सीआईएससीई परीक्षा में शामिल हुए. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकते हैं. डायरेक्ट लिंक, पास प्रतिशत, टॉपर्स की पूरी डिटेल यहां दी जाएगी.


HOW TO CHECK CISCE RESULT 2023


  • स्टूडेंट्स इन सरल स्टेप्स का पालन करके आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के लिए अपने सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं.

  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या ciseresults.in पर जाएं.

  • अब ‘Results’  टैब पर क्लिक करें. 

  • अब जिसका रिजल्ट देखना चाहते हैं  ICSE या  ISC सेलेक्ट करें. 

  • अब अपनी यूनिक आईडी दर्ज करें और डिटेल्स सबमिट कर दें.

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cisceresults.trafficmanager.net/ है.



सीआईएससीई परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है. ICSE 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को ICSE टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा. जबकि, ISC 12वीं रिजल्ट के लिए ISC लिख करके 09248082883 पर सेंड कर दें. आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.