Railway Jobs: रेलवे में अपरेंटिस पदों होनी हैं भर्तियां, इस डेट से पहले फटाफट कर दें आवेदन
Railway Bharti 2023: पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें. यहां इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दी जा रही है
Railway Recruitment 2023: ऐसे युवा जो भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है, क्योंकि रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी फटाफट डिटेल्स चेक करके इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें, वरना सुनहरा मौका हाथ से निकल जाएगा. कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानिए यहां भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
ऑफिशियल वेबसाइट
दरअसल, पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य अभ्यर्थी पीएलडब्ल्यू की ऑफिशियल वेबसाइट plw Indianrailways.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि इच्छुक कैंडिडेट्स तय तारीख तक आवेदन फॉर्म भर दें.
भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए 295 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां की जाएंगी.
इलेक्ट्रीशियन - 140 पद
मैकेनिक (डीजल) - 40 पद
मशीनिस्ट - 15 पद
फिटर - 75 पद
वेल्डर - 25 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास होना जरूरी है.
निर्धारित आयु सीमा
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 साल निर्धारित की है.
इतनी मिलेगी सैलरी
ट्रेनिंग के पहले साल के दौरान वजीफा के तौर पर 7,000 रुपये, दूसरे साल 7,700 और तीसरे साल में 8,050 रुपये मिलेंगे. इस संबंध में ज्यादा जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में ऑनलाइन मोड के जरिए 100 रुपये अदा करना होगा.