Indian Railway: एक दो नहीं रेलवे में इतने लाख पद पड़े हैं खाली! रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Indian Railways Employment News: ट्रैकपर्सन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, सिग्नल और टेलीकॉम असिस्टेंट शामिल हैं. ग्रुप सी के ज्यादतर खाली पदों में इंजीनियर, टेक्नीशियन, क्लर्क, गार्ड/ट्रेन प्रबंधक, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर आदि शामिल हैं.
Indian Railway Sarkari Naukri: एक आरटीआई के जवाब में खुलासा हुआ है कि भारतीय रेलवे के अलग अलग विभागों में ग्रुप सी के 14,75,623 पदों में से 3.11 लाख से ज्यादा और स्वीकृत 18,881 राजपत्रित कैडर पदों में से 3,018 पद खाली पड़े हैं. इस टीओआई के मुताबिक 39 रेलवे जोन्स और प्रॉडक्शन यूनिट्स में से अधिकांश में आवश्यक मानव संसाधन की कमी है.
ग्रुप सी के 3,11,438 खाली पदों में लेवल 1 कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए नौकरियां शामिल हैं, जिनमें ट्रैकपर्सन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, सिग्नल और टेलीकॉम असिस्टेंट शामिल हैं. ग्रुप सी के ज्यादतर खाली पदों में इंजीनियर, टेक्नीशियन, क्लर्क, गार्ड/ट्रेन प्रबंधक, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर आदि शामिल हैं. यह दैनिक आधार पर रेलवे परिचालन को सीधे प्रभावित करता है.
आंकड़ों के मुताबिक, रेल मंत्रालय के टॉप लेवल पर नौ में से पांच पद 15 सितंबर, 2022 तक खाली पड़े थे. इसके अलावा, 59 से ज्यादा हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप के पदों में से 23, उच्च प्रशासनिक समूह के 377 पदों में से 44, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल के 1,700 में से 77 पद खाली थे. गैजेटेड ऑफिसर की विभाग-वाइज वैकेंसी में भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) के 289 पद, भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) के 100 पद, इंजीनियरों की भारतीय रेलवे सेवा (IRSE) के 260, सिग्नल इंजीनियरों की 154 भारतीय रेलवे सेवा (IRSSE), 324 शामिल हैं.
इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (IRSEE), 43 इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस (IRSS), 215 इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (IRSME), 476 इंडियन रेलवे हेल्थ सर्विस (IRHS), 145 इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस (IRPFS), 321 भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS), 113 सामान्य श्रेणी, और 578 विविध. 2,785 स्वीकृत पदों में से सबसे ज्यादा 1,274 वैकेंसी जूनियर स्केल में थीं, इसके बाद ग्रुप बी के 5,698 पदों में से 926 वैकेंसी थीं.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे