IB SA MTS Result: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), एमटीएस का फाइनल रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सुरक्षा सहायक (एसए) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आईबी एसए, एमटीएस टियर- I परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) 23-24 मार्च, 2023 को और टियर- II परीक्षा (सब्जेक्टिव टाइप) 09 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी (इम्फाल के लिए यह दिसंबर को आयोजित की गई थी) 03, 2023).


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब, एमएचए ने टियर- I और टियर- II दोनों में पर्फोर्मेंश के आधार पर फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. आईबी में एसए/ एक्सई और एमटीएस/ जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडे्टस की घोषणा आधिकारिक पोर्टल पर कर दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो का टारगेट इस भर्ती अभियान से सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए कुल 677 वैकेंसी भरना है.


रिजल्ट नोटिस में कहा गया है, "यहां यह भी क्लियर किया गया है कि केवल परीक्षा की योजना में क्वालिफाई करने से कैंडिडेट को पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का दावा करने का कोई अधिकार नहीं मिल जाता है. फाइलन सिलेक्शन कैरेक्टर और वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा."


How to check IB Result 2024?


  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडटेस सबसे पहले आधिकारि वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'Recruitment' या 'Vacancies' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको IB SA and MTS Final Result 2022 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद फाइनल रिजल्ट की लिस्ट आपके सामने होगी. इस लिस्ट में उन कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई हैं जिनका सेलेक्शन हुआ है. 

  • अब इसमें अपना नाम सर्च कर सकते हैं. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.


IB SA Result Download Here


IB MTS Result Download Here