Artificial Intelligence Courses: आईटी सेक्टर की इस नई फील्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों को नौकरी और कमाई के बेहतर विकल्प दे रही हैं. अपना संभावनाओं से भरे इस सेक्टर में आप भी शानदार फ्यूचर बना सकते हैं. आने वाला समय एआई का होगा. ऐसे में एआई से जुड़े कोर्स करके आप भी लाखों-करोड़ों रुपये की अर्निंग कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी क्वालिफिकेशन
बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी ग्रेजुएट्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेवलपर और आर्किटेक्ट्स भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट युवा भी इस फील्ड में उतर सकते हैं. 


आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ स्टैटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी थ्योरी, लीनियर अल्जेब्रा और पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बेसिक जानकारी होना चाहिए. यह एक ऐसा कमाल का सेक्टर है, जिसमें बेहतर संभावनाओं और करियर ग्रोथ की कोई लिमिट तय नहीं है.


एआई से जुड़े कोर्सेज
मशीन लर्निंग और एआई में पीजी प्रोग्राम
फाउंडेशन ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
फुल स्टैक मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डीप लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम


टॉप संस्थान
आईआईआईटी खड़गपुर, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलुरू, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी, सेंटर फॉर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ऐंड रोबोटिक्स (सीएआईआर) बंगलुरू, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैसूर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद , यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद से आप एआई से जुड़े कोर्सेज कर सकते हैं. 


अगर आप चाहें तो किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से भी एआई में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं. कुछ टॉप कोर्सेज से संबंधित जानकारी यहां दी गई है. इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए सबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करें...


मशीन लर्निंग कोर्स
गूगल एआई की समझ विकसित करने के लिहाज से काफी अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. यह प्रोग्राम एआई के बेसिक कोर्स को पूरा करने जैसा है. इस एडवांस कोर्स के जरिए आप अपनी स्किल्स को और बेहतर कर सकते हैं. 


उडेसिटी फ्री ऑनलाइन एआई कोर्स
करीब 4 महीने का यह कोर्स मशीन लर्निंग और डेटा एनालिस्ट पेशेवरों के लिए बहुत उपयोगी है. इसमें बेसिक कॉन्सेप्ट्स के साथ बिजनेस में इसके बढ़ते इस्तेमाल के बारे में पढ़ाया जाता है. 


हाई सैलरी पैकेज वाला करियर है एआई 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिग्री होल्डर्स को शुरुआत में ही 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये महीने सैलरी मिलती है. मल्टीनेशनल कंपनियों में आपको काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है. एआई प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बैंगलुरू है. इसके बाद दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद आते हैं. यहां 12 से लेकर 20 लाख का सालाना पैकेज आसानी से मिलता है.