ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने आज, 12 अगस्त, 2024 को कांस्टेबल (पायनियर) और पशु चिकित्सा स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक तौर पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती अभियान के जर‍िये कारपेंटर, प्लंबर, मेसन, इलेक्ट्रीशियन, हेड कांस्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा), कांस्टेबल (पशु परिवहन) और कांस्टेबल (केनेलमैन) सहित कुल 330 रिक्तियों को भरना है. आवेदन विंडो 10 सितंबर, 2024 तक खुली रहेगी.

 

ITBP Recruitment 2024: जरूरी तारीखें 

आवेदन कब से शुरू : 12 अगस्‍त 2024

आवेदन की आख‍िरी तारीख : 10 स‍ितंबर 2024

 

ITBP Recruitment 2024: पदों का व‍िवरण 

 

कांस्‍टेबल (कार्पेंटर): 71 पद 

योग्‍यता : 10वीं पास होने के साथ कार्पेंटर ट्रेड में ITI भी हो. 

 

कांस्‍टेबल (प्‍लम्‍बर ): 52 पद 

योग्‍यता : 10वीं पास के साथ प्‍लम्‍बर ट्रेड में ITI

 

कांस्‍टेबल (मैसन) : 64 पद 

योग्‍यता : 10वीं पास के साथ मैसन ट्रेड में ITI

 

कांस्‍टेबल (इलेक्‍ट्रीश‍ियन) : 15 पद 

योग्‍यता : 10वीं पास के साथ इलेक्‍ट्र‍ीश‍ियन ट्रेड में ITI

 

हेड कांस्‍टेबल (ड्रेसर वेटरनरी ) : 9 पद 

योग्‍यता : वेटरनरी में सर्ट‍िफ‍िकेट या डिप्‍लोमा 

 

कांस्‍टेबल (एन‍िमल ट्रांस्‍पोर्ट ): 115 पद 

योग्‍यता : 10वीं पास 

 

कांस्‍टेबल (केनल मैन ): 4

योग्‍यता : 10वीं पास  

 

ITBP Recruitment 2024: उम्र सीमा 

कांस्‍टेबल पदों के ल‍िए 18 से 23 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं. 

वेटेरनरी स्‍टाफ पोस्‍ट के ल‍िए 18 से 25 साल के उम्‍मीदवार आवेदन करें. 

 

ये योग्‍यता भी है जरूरी 

कद : पुरुष उम्मीदवारों के लिए 170 सेमी; महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी. 

छाती: 80 सेमी, न्यूनतम 5 सेमी फुलाव के साथ (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए). 

वजन: चिकित्सा मानकों के अनुसार कद और आयु के अनुपात में. 

 


 

ITBP भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया

 

कांस्टेबल (पायनियर) पदों के लिए

1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): उम्मीदवारों को उनकी सहनशक्ति और फिटनेस के स्तर का आकलन करने के लिए शारीरिक गतिविधियों से गुजरना होगा.

2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST): उम्मीदवारों की आवश्यक शारीरिक मानकों को पूरा करने के लिए ऊंचाई, छाती और वजन का मापन.

3. लिखित परीक्षा: उम्मीदवार के विशिष्ट व्यापार से संबंधित ज्ञान और योग्यता का आकलन करने वाली एक परीक्षा. 

4. ट्रेड टेस्ट: संबंधित व्यापार में कौशल का व्यावहारिक मूल्यांकन. 

5. विस्तृत चिकित्सा परीक्षा: नौकरी के लिए फिटनेस की पुष्टि करने के लिए व्यापक चिकित्सा परीक्षा. 

 

पशु चिकित्सा स्टाफ पदों के लिए

1. लिखित परीक्षा: पशु चिकित्सा विज्ञान में उम्मीदवार के ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए एक परीक्षा.

2. कौशल परीक्षण: पशु चिकित्सा कौशल का व्यावहारिक मूल्यांकन.

3. दस्तावेजं सत्यापन: शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन. 

4. चिकित्सा परीक्षा: भूमिका के लिए फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए अंतिम चिकित्सा जांच.