JAC 12th Result 2022 OUT: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. साइंस के स्टूडेंट्स के लिए JAC इंटर के परिणाम 2023 शाम को लगभग 3 बजे घोषित किए गए साथ ही 10वीं का रिजल्ट भी घोषित किया गया. झारखंड जेएसी 12वीं परिणाम 2023 की घोषणा के साथ, परिषद ने इंटरमीडिएट कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए जेएसी 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2023 की भी घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग पर्सेंटेज 95.38 फीसदी रहा. वहीं झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 81.45 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. कक्षा 10वीं में जमशेदपुर की श्रेया सोनगिरी टॉपर बनी हैं जबकि 12वीं में रामगढ़ की दिव्‍या कुमारी टॉपर बनी हैं. रिजल्‍ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. जैक 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 78.93 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 82.87 प्रतिशत है.


Jharkhand Board 12th Science टॉपर्स 2023 लिस्ट


  • रैंक 1- दिव्या कुमारी- 479 अंक

  • रैंक 2- खुशी कुमारी- 476 अंक

  • रैंक 3- प्रियंका घोष- 475 अंक


झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 4,33,643  बच्चों ने पंजीकरण किया था. इसमें 4,27,294 ने परीक्षा दी और 4,07,559 छात्रों ने परीक्षा पास की. झारखंड बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 66.23% नंबर पाने पर फर्स्ट डिविजन, 31.05% अंक आने पर सेकेंड डिविजन और 22.72% अंक आने पर थर्ड डिविजन है.


साइंस में कुल 74,679 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे. इनमें से 73,833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल छात्रों में से 54,481 स्टूडेंट्स 1st Division से पास हुए हैं. वहीं, 5634 को सेकेंड डिविजन और 15 छात्र थर्ड डिविजन हुए हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.