JEE Main 2023 Final Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2023 का रिजल्ट जारी कर सकती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट सभी उपस्थित उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकेंगे. रिजल्ट के साथ, एजेंसी टॉपर्स, कट ऑफ मार्क्स, पर्सेंटाइल और अन्य डिटेल की घोषणा करेगी. जिन्हें एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर प्राप्त किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी. आंसर की 19 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल, 2023 तक थी. जेईई मेन्स सेशन 2 के लिए लगभग 8 लाख कैंडिडेट्स उपस्थित हुए हैं. परिणाम, स्कोरकार्ड, डायरेक्ट लिंक और अन्य डिटेल के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


एनटीए रिजल्ट के साथ जेईई एडवांस में उपस्थित होने के लिए कट-ऑफ अंक की घोषणा करेगा. जो लोग अपनी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ नंबर के बराबर या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त करते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.


वे कैंडिडेट्स जो केवल जेईई मेन सेशन 1 या सेशन 2 में उपस्थित हुए थे, और जो दोनों सेशन के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा जो सेशन 2 के रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा. इन स्कोरकार्ड में कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक दी गई होगी, जो सेशन 1 के स्कोरकार्ड पर उपलब्ध नहीं थी.


How to check JEE Mains session 2 results?


  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद ‘candidate’s activity' में जाएं. यहां आपको JEE Main session 2 result link का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।