JAC Board Admit Card 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए झारखंड बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. संबद्ध स्कूल कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए एडमिट कार्ड जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. झारखंड में कक्षा 10 और 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक होने वाली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैट्रिक की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होंगी. परीक्षा पैटर्न में पहले भाग में ओएमआर-बेस सवाल शामिल हैं, इसके बाद दूसरे सेक्शन के दौरान आंसर सीट में उत्तर लिखना होगा.


माध्यमिक परीक्षा के दौरान, ओएमआर शीट-आधारित परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 11:20 बजे तक होने वाली है, इसके बाद क्वेश्चन-कम-आंसर शीट-बेस्ड एग्जाम सुबह 11:25 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए, ओएमआर शीट-बेस परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 3:35 बजे तक निर्धारित है, उत्तर पुस्तिका-आधारित परीक्षा 3:40 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी.


Important Guidelines for Schools and Colleges
स्कूल और कॉलेज के प्राचार्यों को सलाह दी जाती है कि वे 25 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली माध्यमिक परीक्षा, 2024 और इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 के लिए परिषद की वेबसाइट (www.jac.jharhand.gov.in/jac) पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें. संबंधित उम्मीदवारों को डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का समय पर वितरण सुनिश्चित करना जरूरी है.


इसके अलावा, 1 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाली माध्यमिक और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के लिए अटेंडेंस शीट, रोल शीट और अन्य परीक्षा संबंधी डॉक्यूमेंट जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस से जारी किए जाएंगे. केंद्र अधीक्षकों के साथ स्कूल और कॉलेज प्रमुखों से अनुरोध है कि इन सामग्रियों को या तो व्यक्तिगत रूप से या किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से तय स्थान से इक्ट्ठा कर लें.


झारखंड बोर्ड 10वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.jac-online.com/Annual-Exam-2024-testimonial/existing-user.php है.
झारखंड बोर्ड 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक येhttps://www.jacinter-online.com/Annual-Exam-2024-testimonial/existing-user.php है.