JNU UG Admissions 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) आज 12 अगस्त को रात 11:50 बजे अंडरग्रेजुएट (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कोर्स में एडम‍िशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के जरिये अपने NTA आवेदन संख्या को आईडी और जन्म तिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके JNU UG एडमिशन 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परीक्षा को NTA आयोजित करेगा. ये कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) होगी और इसमें उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. अगर दो लोगों को एक बराबर अंक म‍िले हैं तो एडमिशन के ल‍िए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा अंकों पर विचार किया जाएगा. 


JNU UG application form 2024: ऐसे भरें फॉर्म 
जेएनयू एडम‍िशन 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन करने के स्‍टेप्‍स इस तरह हैं.


आधिकारिक वेबसाइट JNU, jnuee.jnu.ac.in पर जाएं. 
होमपेज पर, "यूजी, सीओपी और डीओपी के लिए पंजीकरण फॉर्म" लिंक पर क्लिक करें. 
प्रोग्राम चुनने के बाद, रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें. 
वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
व्यक्तिगत विवरण और अन्य शैक्षणिक योग्यताएं प्रदान करके आवेदन पत्र भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
प्र‍िंटआउट लें. 


JNU admissions 2024 शेड्यूल  
रज‍िस्‍ट्रेशन की आख‍िरी तारीख : 12 अगस्‍त 
ऑनलाइन फॉर्म करेक्‍शन : 14 अगस्‍त तक 
पहली मेर‍िट ल‍िस्‍ट : 21 अगस्‍त 
फीस पेमेंट : 23 अगस्‍त तक 
दूसरी मेर‍िट ल‍िस्‍ट : 27 अगस्‍त 
तीसरी मेर‍िट ल‍िस्‍ट : 31 अगस्‍त 
फाइनल मेर‍िट ल‍िस्‍ट : 13 स‍ितंबर 
एडम‍िशन की डेडलाइन : 30 स‍ितंबर 


आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, विश्वविद्यालय CUET (UG) 2024 अंकों के आधार पर विदेशी भाषाओं में बीए (ऑनर्स), आयुर्वेद जीवविज्ञान में बीएससी और अन्य सीओपी कार्यक्रमों में प्रवेश आयोजित करेगा.