JNV Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना है बच्चे का एडमिशन, लेटरल एंट्री से मिल रहा मौका
Navodaya Vidyalaya Samiti JNV Admission 2023: जेएनवी एडमिशन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JNV Admission 2023 Start: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने जेएनवी लेटरल एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा के लिए एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई, 2023 तक है. करेक्शन विंडो 1 जून को खुलेगी और 2 जून, 2023 को बंद होगी. परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी.
जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23/2022 के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10 की पढ़ाई की है, जहां JNV काम कर रहा है, वे आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए. जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं.
JNV Class 11 Admission 2023: How to apply
आवेदन करने के लिए NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
अब JNV Class 11 Admission 2023 link पर क्लिक करें.
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. अब यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें. इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
अब अपने भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें.
JNV में एडमिशन लेने के लिए चाहिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज फोटो
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
स्टूडेंट्स के हस्ताक्षर
अभिभावक के हस्ताक्षर
जेएनवी की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र
एनएओएस से पढ़ाई करने वालो के लिए निर्धारित निवास प्रमाण पत्र
अगर कोई और जरूरी प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )