Career Advice: इन यूजी कोर्सेस में दाखिला ले बिना NEET पास किए, जानें पूरी डिटेल
Medical Courses without NEET: क्या इस साल की NEET परीक्षा में आपकी रैंक कम आई है या आप सफल हो एग्जाम में असफल हो गए हैं तो निराश न हो. इन कोर्सेस में एडमिशन लेकर आप मेडिकल में करियर बना सकते हैं.
NEET: हर साल लाखों बच्चे NEET क्रैक करने का सपना देखते हैं. आंकड़ो के हिसाब से 2022 में 18 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें कि सिर्फ 17 लाख बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और केवल 9.9 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. आज हम आपके साथ उन यूजी कोर्सेस की लिस्ट शेयर करने वाले हैं जिनमें दाखिला बिना नीट की परीक्षा के होता है और ये कोर्सेस काफी सारे मेडिकल स्टूडेंट्स की पसंद है.
2022 केवल 9.9 लाख बच्चे हुए सफल
2022 में केवल 9.9 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की और करीब 7 लाख ऐसे उम्मीदवार थे जो कि NEET के एक्जाम में पास नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिनकी परीक्षा में रैंक कम आने के कारण उन्हें अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज नहीं मिल पाएगा.
चुनें अपना मनपसंद कोर्स
अगर कोई उम्मीदवार इस साल की NEET परीक्षा पास करने में सफल नहीं हुआ है या फिर उसकी रैंक कम आई है तो उसके पास कई और ऐसे यूजी कोर्सेस है जैसे जिनमें एडमिशन लेकर वो मेडिकल में करियर बनाने के सपने को पूरा कर सकता है.
ये है कोर्सेस(UG Courses) की लिस्ट
अगर आप भी मेडिकल में करियर बनाने का सोच रहे है तो कोर्सेस जैसे कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT), बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharma), बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंसेस (BNYS), बैचलर ऑफ साइंस - नर्सिंग (BSc Nursing), बैचलर ऑफ साइंस - बॉयोटेक्नोलॉजी (BSc Biotechnology), बैचलर ऑफ साइंस - माइक्रबॉयोलॉजी (BSc Microbiology), बैचलर ऑफ साइंस - कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी (BSc Cardiovascular Technology), बैचलर ऑफ साइंस - न्यूट्रिशन (BSc Nutrition), बैचलर ऑफ साइंस - जेनेटिक्स (BSc Genetics), बैचलर ऑफ साइंस - साइबर फोरेंसिक (BSc Cyber Forensic), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी - बॉयोमेडिकल (BTech Biomedical) में बिना NEET परीक्षा पास किए दाखिला ले सकते हैं. इनमें बताई गई कोर्सेस की अवधी 3 से 4 वर्ष की है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर