KVS Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस क्लास 1 एडमिशन रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है. माता-पिता और अभिभावक अब आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर राउंड 1 के लिए एडमिशन लिस्ट देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवीएस पहली क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 मार्च को शुरू हुई और 17 अप्रैल 2023 को खत्म हुई. 6 साल की आयु वाले बच्चे कक्षा एक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के पात्र थे. जबकि कक्षा 2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया गया था. 


How to check KVS Class 1 Admission List 2023?


  • लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर 'Announcement' सेक्शन में जाना होगा. 

  • इसके बाद KVS Class 1 admission list पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद एडमिशन लिस्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी. 

  • अब आप इसमें नाम चेक कर सकते हैं. 

  • इसके साथ ही आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


माता-पिता ध्यान दें कि सीटों की उपलब्धता के आधार पर KVS राउंड 2 एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, दूसरी एडमिशन लिस्ट 28 अप्रैल को जारी की जाएगी और तीसरी लिस्ट 4 मई, 2023 को जारी की जाएगी.


KVS CLASS 1 ADMISSION 2023 LOTTERY RESULTS: WEBSITES TO CHECK


kvsonlineadmission.kvs.gov.in
kvsangathan.nic.in
www.education.gov.in


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


  • रिजल्ट यानि कि पहली लिस्ट की सूची

  • आधार कार्ड

  • जाति प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण पत्र

  • सैनिकों के रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट

  • फोटो


 यदि आवेदक रक्षा कर्मियों पर निर्भर है तो रिटायरमेंट सर्टिफिकेट जरूरी है. संसद सदस्यों या रिटायर पीएसयू कर्मचारियों के पोते-पोतियों के मामले में, बच्चे के माता-पिता के उनके साथ संबंध का प्रमाण आवश्यक है. केवीएस कर्मचारियों के पोते-पोतियों के मामले में बच्चे के माता-पिता के केवीएस कर्मचारी के साथ संबंध का प्रमाण प्रदान किया जाना चाहिए. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।