ICAI CA Inter Result 2023 Live: आईसीएआई सीए इंटर फाइनल 2023 रिजल्ट जारी, ये रहे लेटेस्ट अपडेट्स
CA Intermediate Result 2023 Live Updates: नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है.
CA Nov Result 2023 Date, Time Live: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट 9 जनवरी को icai.nic.in पर उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इसे अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके देख सकते हैं.
नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं. यह ध्यान दिया जा सकता है कि उपरोक्त वेबसाइट पर रिजल्ट तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
नवीनतम अद्यतन
ICAI CA Final Pass Percentage: पास पर्सेंटेज
इस साल आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप I के लिए पास प्रतिशत 9.46 प्रतिशत और ग्रुप II के लिए 21.6 प्रतिशत है। कुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत 9.42 प्रतिशत रहा है।ICAI CA Final Inter November 2023 Result at 10.35 AM: रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से देखें मार्क्स
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना रिजल्ट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर से देख सकते हैं.आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट जारी
ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - icai.nic.in/caresult पर नवंबर 2023 सत्र के लिए CA इंटर और CA फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है.ICAI CA Inter result: टॉपर्स और उनके नंबर
वाई गोकुल साई श्रीकर (688/800 नंबर या 86 फीसदी)
नूर सिंगला (682/800 या 85.25 फीसदी)
काव्य संदीप कोठारी (678/800 या 84.75 फीसदी)
ICAI CA Inter Result 2023, किस ग्रुप में कितने पास
ग्रुप I में कुल 117304 कैंडिडेट्स रजिस्टर थे, जिनमें से 19686 पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 16.78 हो गया. इसी प्रकार ग्रुप II में 93638 कैंडिडे्टस उपस्थित हुए, जिनमें से 17957 पास हुए इस तरह पास प्रतिशत 19.18 रहा. दोनों ग्रुपों में 53459 अभ्यर्थी शामिल हुए और केवल 5204 ही पास. इनका पास प्रतिशत 9.73 है.ICAI CA Inter Result 2023, फाइनल रिजल्ट कैसे करें चेक?
सबसे पहले icai.nic.in पर जाएं.
जरूरत के मुताबिक सीए इंटर या फाइनल रिजल्ट लिंक ओपन करें.
अपने रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर के साथ पेज पर लॉगिन करें.
अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.ICAI CA ने की घोषणा
आईसीएआई ने घोषणा की है कि पोस्ट-क्वालिफिकेशन कोर्स डिप्लोमा ऑन मैनेजमेंट एंड बिजनेस फाइनेंस परीक्षा 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी.