JAC 10th, 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड 10,12वीं का रिजल्ट जारी, जानिए किसने किसमें किया टॉप

चेतन शर्मा May 23, 2023, 18:32 PM IST

jacresults.com पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए 14 मार्च से 3 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की गई थी.

JAC Result Class 10th 12th 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट सभी उम्मीदवारों द्वारा जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है. jacresults.com पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए 14 मार्च से 3 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. जेएसी कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


JAC 10th, 12th Result 2023: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका


  • आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा.

  • होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करना होगा.

  • अब अपनी क्‍लास के रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा.

  • रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.

  • मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

नवीनतम अद्यतन

  • JAC Board Result: 10वीं में इतने हुए पास

    झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 4,33,643  बच्चों ने पंजीकरण किया था. इसमें 4,27,294 ने परीक्षा दी और 4,07,559 छात्रों ने परीक्षा पास की. झारखंड बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 66.23% नंबर पाने पर फर्स्ट डिविजन, 31.05% अंक आने पर सेकेंड डिविजन और 22.72% अंक आने पर थर्ड डिविजन है.

  • JAC Result ऐसा रहा पासिंग पर्सेंटेज

    झारखंड बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग पर्सेंटेज 95.38 फीसदी रहा. वहीं झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 81.45 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

  • Jharkhand Board 12th Science टॉपर्स 2023 लिस्ट

    रैंक 1- दिव्या कुमारी- 479 अंक

    रैंक 2- खुशी कुमारी- 476 अंक

    रैंक 3- प्रियंका घोष- 475 अंक

  • JAC 12th Result 2023 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज
    झारखंड बोर्ड मैट्रिक के साथ आज 12वीं साइंस स्ट्रीम का भी रिजल्ट घोषित कर सकता है. दोनों कक्षाओं के नतीजे JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

  • JAC Board Result 2023 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा घोषित
    झारखंड बोर्ड 10वीं और इंटर साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बोर्ड अध्यक्ष घोषित करेंगे. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

  • JAC Board Result 2023 किस टाइम होगा घोषित?
    झारखंड 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. नतीजे चेक करने का लिंक JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा.

  • JAC Board Result 2023 जारी होगी टाॅपर्स लिस्ट
    झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. टाॅपर्स को राज्य सरकार की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

  • JAC 12th Result 2023 एसएमएस से भी कर सकते हैं चेक
    झारंखड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए इंटर साइंस के स्टूडेंट्स को JHA12<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर मैसेज भेजना होगा.

  • JAC 10th Result 2023 पिछली बार किसने किया था टाॅप
    झारखंड बोर्ड 10वीं में पिछली बार मनीष कुमार कटियार ने 490 अंक प्राप्त कर टाॅप किया था. वहीं कुंदन कुमार 488 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे औरआयुष कुमार हिंद ने 488 नंबर प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

  • JAC 12th Result 2023 पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
    झारखंड बोर्ड 12वीं में पिछले साल लड़कियों की तुलना में लड़कों ने बेहतर स्कोर किया था. 2022 में कुल 95.71% लड़कों ने परीक्षा पास की, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 95.50 फीसदी रहा.

  • Jharkhand Board 10वीं में क्या है पासिंग मार्क्स
    झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं. वहीं, एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • JAC 12th Science Result 2023 इन वेबसाइट्स पर करें चेक
    jac.jharkhand.gov.in

    jac.nic.in

    jacresults.com and

    jharresults.nic.in

  • JAC 10th 12th Result 2023: ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?
    झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर ऑनलाइन जारी होगा. इसके अलावा ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों को उनके स्कूल से प्राप्त होगी. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों के बाद स्कूलों को सभी छात्रों की JAC Original Marksheet भेज दी जाएगी.

  • JAC Results 2023: Best Wishes from JAC
    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है. आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता को शानदार नंबरों के साथ समृद्ध रूप से पुरस्कृत किया जाए. जेएसी को उम्मीद है कि इन बोर्ड परीक्षाओं में आपकी उपलब्धियां आपके भविष्य के प्रयासों के लिए एक ठोस आधार के रूप में काम करेंगी.

  • JAC Result 2023 ये करेंगे रिजल्ट जारी

    कक्षा 10, कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के लिए जेएसी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा आज, 23 मई, 2023 को की जाएगी. परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के.के. रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा जारी किए जाएंगे.

  • इस बात का रखें ख्याल
    स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट चेक करने के बाद अपनी मार्कशीट  में दी गई सभी डिटेल्स चेक कर लें. 

  • JAC 10th, 12th Result 2023
    स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेएसी कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं.

  • JAC 10th, 12th Result 2023 Live: Where to check scorecard?
    जो स्टूडेंट्स इस साल कक्षा 10,12 की जेएसी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट की घोषणा के बाद अपना परिणाम jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link