MP Board 10th Result 2023 Live mpresults.nic.in: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कौन हैं टॉपर मृदुल पाल

चेतन शर्मा May 25, 2023, 14:43 PM IST
MP Board 10th Result 2023 Live mpresults.nic.in: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कौन हैं टॉपर मृदुल पालMP Board 10th Result 2023 Live mpresults.nic.in: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कौन हैं टॉपर मृदुल पाल

MPBSE MP Board Class 10th Result Live: इस साल कुल 10,29,698 स्टूडेंट्स ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. MPBSE कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं.

MP Board 10th Result 2023 Live Updates: Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal मध्य प्रदेश बोर्ड और सेकंडरी एजुकेशन, भोपाल आज 25 मई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जिन स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 10वीं के एग्जाम दिए थे वो अपना रिजल्ट  एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov और mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. एमपी बोर्ड के रिजल्ट उनके आधिकारिक ऐप एमपीबीएसई पर उपलब्ध होगा.


हाईस्कूल की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थीं. इस साल कुल 10,29,698 स्टूडेंट्स ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. MPBSE कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं.


2022 में, कक्षा 10 का पास प्रतिशत 59.54 फीसदी दर्ज किया गया था. नैंसी दुबे और सुचिता पांडेय ने पहला स्थान हासिल किया था. वहीं 2021 में कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट अर्धवार्षिक परीक्षा, यूनिट टेस्ट, आंतरिक मूल्यांकन और प्री-बोर्ड परीक्षा पर आधारित थे.

नवीनतम अद्यतन

  • MP Board 10th 12th Result 2023 LIVE - 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स फेल
    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 216912 स्टूडेंट्स को फेल घोषित किया गया है. वहीं, 82335 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

  • MP Board 10th 12th Result 2023 LIVE - 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स फेल
    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 216912 स्टूडेंट्स को फेल घोषित किया गया है. वहीं, 82335 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

  • एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कमी, सिर्फ 58.75 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
    एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. नतीजे भोपाल में एमपी बोर्ड मुख्यालय में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए. इस साल 12वीं के रिजल्ट प्रतिशत में गिरावट आई है. एमपी बोर्ड 12वीं में सिर्फ 58.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने स्टेट टॉप किया है.

  • MP Board 10th Topper List 2023
    - हाईस्कूल परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए...
    - नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364.
    - 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी पास.
    -  नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47.
    - शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 61.77 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 66.06 प्रतिशत रहा है.
    - प्रावीण्य सूची में 150 छात्राओं एवं 104 छात्रों (कुल 254) ने स्थान पाया हैं 
    - इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है.

  • जो फेल हुए वो चिंता न करें
    मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी करते हुए पास हुए छात्रों को बधाई दी है, वहीं उन्होंने असफल हुए छात्रों से कहा हैं कि वे चिंता न करें. क्योंकि उन्हें एक मौका और मिलेगा. अब अच्छे से मेहनत करें और रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे बढ़ें.

  • मृदुल पाल ने किया है टॉप
    मृदुल पाल को इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है. नंबरों की आधिकारिक घोषणा बस कुछ ही देर में की जाने वाली है. इसके लिए आप हमारे लाइव ब्लॉग पर अधिक अपडेट के लिए बने रहें.

  • क्या हम एमपी बोर्ड रिजल्ट स्टूडेंट अपने नाम से चेक कर सकते हैं?

    नहीं, अपना रिजल्ट चेक करने के लिये आपको अपना रोल नंबर ही डालना होगा, तभी रिजल्ट आएगा. अगर आपका एडमिट कार्ड खो गया है या आपको रोल नंबर याद नहीं तो इस संबंध में अपने स्कूल में संपर्क कर लें.

  • पिछले साल कितने स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी थी और पिछले साल का पास प्रतिशत क्या रहा?

    पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 11,32,319 स्टूडेंट्स बैठे थे और पिछले साल का दसवीं का पास प्रतिशत 61.32 रहा था.

  • MP बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आज कितने बजे आएगा?

    मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया जाएगा जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ mp10.abplive.com पर भी चेक कर पाएंगे.

  • MP बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आज कितने बजे आएगा?

    मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया जाएगा जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ mp10.abplive.com पर भी चेक कर पाएंगे.

  • MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिये मुझे क्या-क्या चाहिये होगा?

    मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित होने जा रहा है जिसे देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर के साथ-साथ एप्लीकेशन नंबर भी चाहिए होगा.

  • अगर मेरी मार्कशीट में मेरी डेट ऑफ बर्थ गलत प्रिंट हो तो क्या करूं?

    मार्कशीट में हुई किसी भी प्रकार की गलती को ठीक कराने के लिए आपको अपने स्कूल या बोर्ड से संपर्क करना होगा. उनके पास ही करेक्शन करने की अथॉरिटी होती है. इसके लिए आपको एप्लीकेशन देना होगा और समय-समय पर स्कूल से संपर्क करते रहें. यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी है.

  • मार्कशीट में SUPTH रिमार्क लिखा हो तो इसका क्या मतलब होता है?

    SUPTH जिस विषय के आगे रिमार्क में लिखा होता है इसका मतलब होता है कि आपको इस विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम देना है.

  • मार्कशीट में SUPTH रिमार्क लिखा हो तो इसका क्या मतलब होता है?

    SUPTH जिस विषय के आगे रिमार्क में लिखा होता है इसका मतलब होता है कि आपको इस विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम देना है.

  • अगर मेरी मार्कशीट खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या कर सकते हैं?

    ऐसी स्थिति में जब आपकी मार्कशीट चोरी हो जाती है या खो जाती है तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको mpbse.mponline.gov.in नामक वेबसाइट पर जाना होगा. यह माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट है. इसमें तीन कॉलम होंगे आप कंप्यूटर बेस्ड कॉलम पर जाएं. इसके अंदर फिर बहुत से कॉलम होंगे आप डुप्लीकेट/करेक्शन सर्टिफिकेट/माइग्रेशन/मार्कशीट वाले कॉलम में जाएं और एप्लीकेशन भर दें. कुछ दिनों के बाद आपको अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाएगी.

  • MP BOARD साल 2023 दसवीं का परिणाम

    इस साल एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

    रेगुलर विद्यार्थियों की संख्या: 931860

    प्राइवेट विद्यार्थियों की संख्या: 97838

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link