Meghalaya Board Result 2022: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 10वीं और 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर देख सकते हैं.


SSCL में 50 हजार छात्र शामिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेघालय बोर्ड के HSSLC आर्ट स्ट्रीम में जहां 20 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं,  SSCL में 50,000 के करीब छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक हासिल होना चाहिए. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम विकल्प होगा.


SSCL में 56.96 फीसदी छात्र पास


इस बार बोर्ड के SSCL में शामिल हुए छात्रों का पास प्रतिशत 56.96 रहा है. वहीं, HSSLC  में कुल 81.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जान सकते हैं. इसके लिए उनको रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण की जरूरत होगी.


ऐसे करें रिजल्ट चेक


1-सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट megresults.nic.in या mbose.in पर जाएं.


2- 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.


3- इस पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा. 


4- यहां रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.


5- क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 26 मई को घोषित


बता दें कि मेघालय बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया था. मेघालय बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा 25 मार्च से 21 अप्रैल तक आयोजित की थी. इस साल मेघालय बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 6 अप्रैल और 12वीं की परीक्षा 25 मार्च से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.


ये भी पढ़ेंः WB HS Result 2022: वेबसाइट है डाउन तो न हों परेशान, SMS से ऐसे जानें रिजल्ट


पिछली बार आर्ट स्ट्रीम मे 80.75 छात्र हुए थे पास


पिछले साल की बात करें तो मेघालय बोर्ड की कक्षा 12वीं कला परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या - 25,683 थी, जिसमें से 20,740 छात्र परीक्षा में पास हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 80.75% दर्ज किया गया था. 
LIVE TV