MPESB Group 5 Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए लंबे समय से एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू है और कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य पदों समेत 1 हजार से ज्यादा भर्तियां की जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन सुधार की लास्ट डेट
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार 13 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आवेदन फॉर्म में कोई गड़बड़ी रह जाती है, तो इसे सुधारने के लिए आखिरी तारीख 18 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है.


परीक्षा का कार्यक्रम
MPESB ग्रुप 5 परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहल शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि,  मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.


वैकेंसी डिटेल्स
स्टाफ नर्स, मेल नर्स: 82 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड 2: 29 पद
लैब तकनीशियन: 634 पद
रेडियोग्राफर: 127 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट: 11 पद
डायलिसिस तकनीशियन: 14 पद


आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर "ग्रुप 5 भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म" लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और आवेदन फॉर्म भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन की पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लें.


जरूरी निर्देश
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें.