Haryana HKRN Recruitment 2023: हरियाणा सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम के तहत इसराइल भेजने के लिए प्रदेश में 10000 भर्तियां निकली है. जिसके तहत हरियाणा से 10000 कामगारों को इसराइल भेजा जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि यह सरकार पेगासस मामले में जासूसी करवा चुकी है. हरियाणा से भी कई आईपीएस अधिकारी इसराइल गए थे. मैंने उसकी रिपोर्ट मांगी थी लेकिन सही जवाब नहीं दिया गया. अब सरकार हरियाणा के युवाओं को ऐसे देश भेज रही है जहां पर युद्ध चल रहा है वहां के आम नागरिक मर रहे हैं और सरकार हरियाणा के युवाओं को वहां भेज रही है. सरकार का यह कदम बिल्कुल गलत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है हरियाणा कौशल रोजगार निगम
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके रोजगार प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से 1 नवंबर, 2021 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rojgar Nigam) को शुरू किया गया, जिससे इन नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का फायदा हो सके और भविष्य में आउटसोर्सिंग की आने वाली सरकारी नौकरियों या निगमों की भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया जाए. इससे प्रदेश में ठेकेदारी जैसी प्रथा को खत्म किया जा सकेगा और कर्मचारियों की नियुक्तियों में होने वाली धांधली को भी रोका जा सकेगा. यह योजना राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है.


ये है योजना का उद्देशय
हरियाणा सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन माध्यम आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी उपलब्ध करवाना है, इससे जहां बहुत से युवा जो शिक्षित होने के बाद भी जगह-जगह नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं उन्हें कौशल रोजगार निगम के तहत ऑनलाइन माध्यम से भर्ती की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और वह इसके लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्तियों को सरकार ऑनलाइन पारदर्शी तरीके से आयोजित करवा सकेगी.


कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन


  • इसमें आवेदन करने वाले नागरिक राज्य के निवासी होने चाहिए.

  • आवेदक के पास उनका स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

  • इस योजना में आवेदन के लिए राज्य के 18 साल या इससे ज्यादा आयु के बेरोजगार शिक्षित नागरिक आवेदन के पात्र हैं.

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास उनके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

  • हरियाणा के सभी कैटेगरी (सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) के युवा योजना में आवेदन के पात्र हैं.


आवेदन के लिए चाहिए इतने डॉक्यूमेंट्स


  • आवेदक का आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • राशन कार्ड

  • आयु प्रमाण पत्र

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • वैध ईमेल आईडी

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो