IAF AFCAT Result: भारतीय वायु सेना (IAF) ने आज एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( AFCAT ) 2, 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर अपना सेलेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए मैसेज में कहा गया है, "एएफसीएटी 02/2024 परिणाम घोषित कर दिया गया है और अपने लॉगिन के माध्यम से देखने के लिए उपलब्ध है."


AFCAT 2 रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा. यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है.


भारतीय वायुसेना की प्रवेश परीक्षा एएफसीएटी 2024 9 से 11 अगस्त तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा संगठन के फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांचेज में 304 ग्रुप 'A' गैजेटेड अधिकारियों के लिए है.


AFCAT 2 2024 परिणाम कैसे करें चेक?


  • परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.

  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें.

  • रिजल्ट टैब खोलें और अपना सेलेक्शन स्टेटस चेक करें.


AFCAT Result 2024 Direct Link


AFCAT रिजल्ट 2024: उम्मीदवारों के लिए आगे क्या है?

चयन प्रक्रिया के अगले फेज में, AFCAT पास उम्मीदवारों को वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा. यह दो फेज वाली प्रक्रिया है.


फेज 1 टेस्टिंग


ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट. 


पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट.


AFSB का फेज 1 एक स्क्रीनिंग टेस्ट है. इस फेज में पास होने वाले लोग अगले चार से पांच दिनों के दौरान दूसरे फेज से गुजरने के पात्र होंगे. पांचवां दिन CPSS परीक्षण (फ्लाइंग ब्रांच) के लिए है.


फेज 2 टेस्टिंग


साइकोलॉजिकल टेस्ट या साइकोलॉजिस्ट द्वारा आयोजित लिखित टेस्ट.


ग्रुप टेस्ट: इंटरैक्टिव इनडोर और आउटडोर एक्टिविटीज जो मानसिक और शारीरिक काम का संयोजन हैं.


इंटरव्यू: इंटरव्यू ऑफिसर के साथ पर्सनल बातचीत.


जिन कैंडिडेट्स ने फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन किया है और जिनकी सिफारिश की गई है, उन्हें कंप्यूटराइज्ड पायलट सेलेक्शन सिस्टम (सीपीएसएस) परीक्षा से भी गुजरना होगा.


चयन बोर्ड द्वारा रिकमंड किए जाने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.


IAS Success Story: पापा स्कूल से कटवाने चाहते थे नाम, बेटे ने रच दिया इतिहास; देखते रह गए लोग


लिखित परीक्षा के रिजल्ट और एएफएसबी इंटरव्यू का उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा अखिल भारतीय योग्यता सूची तैयार करने के लिए किया जाएगा (उम्मीदवारों के मेडिकल रूप से स्वस्थ होने के अधीन).


अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को AFCAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.


Best School in Delhi: ये हैं वेस्ट दिल्ली के 8 पॉपुलर स्कूल, फीस 2500 रुपये महीना से शुरू