Bharat Dynamics Limited Recruitment 2024: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने रक्षा प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने के अपने मिशन में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीडीएल भर्ती 2024 के जरिए रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को एक विशिष्ट अवसर मिलेगा. बीडीएल ने चार साल की अवधि के लिए यह वैकेंसी निकाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2024 है.  


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न यूनिट्स और विभागों में कुल 361 रिक्त पदों को भरना है. इसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट, प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट ऑफिस असिस्टेंट के पद शामिल हैं. 


शैक्षणिक योग्यता
बीडीएल भर्ती 2024 के लिए जरूरी योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बीई/बी.टेक/बी.एससी इंजीनियरिंग/एम.ई./एम.टेक या इसके समकक्ष है. इसके साथ ही कार्य अनुभव होना चाहिए. 


आयु सीमा
14 फरवकी 2024 को उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क
प्रोजेक्ट इंजीनियर/प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए  300 रुपये निर्धारित किए गए हैं.
प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट/प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट/प्रोजेक्ट असिस्टेंट/प्रोजेक्ट ऑफिस असिस्टेंट के लिए 200 रुपये जमा करने होंगे.


इतनी मिलेगी सैलरी
प्रोजेक्ट इंजीनियर को पहले साल 30,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके बाद दूसरे साल में हर महीने सैलरी 33,000 रुपये मिलेंगे. तीसरे साल में 36,000 रुपये और चौथे साल में 39,000 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे.


वहीं, प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट को पहले साल में 25,000 रुपये, दूसरे सालमें 26,000 रुपये, तीसरे साल में 28,000 रुपये और चौथे साल में 29,500 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी.


जबकि, प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट को पहले साल में 23,000 रुपये, दूसरे साल में 24,500 रुपये, तीसरे साल में 26,000 रुपये और चौथे साल में 27,500 रुपये वेतन महीने सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. 


चयन प्रक्रिया
बीडीएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. योग्यता, अनुभव को वरीयता दी जाएगी.


आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in पर जाएं.
होमपेज पर बीडीएल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल प्रदान करें.
अब अपना आवेदन फॉर्म जमा करें. 
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.