Bihar Amin Exam: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड  (बीसीईसीईबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अमीन, कानूनगो, क्लर्क एएमआईएन और अन्य पदों की भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. भर्ती अभियान का टारगेट बिहार भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय (डीएलआरएस) में अलग अलग पदों की कुल 10101 वैकेंसी को भरना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Here is step by step guide to check



What is the pay scale?


ऑर्गेनाइजेशन के भीतर अलग अलग पदों के लिए सैलरी भी अलग अलग हैं. असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर पद के लिए 59,000 रुपये का भुगतान किया जाता है. जबकि कानूनगो की सैलरी 36,000 रुपये है. अमीनों को 31,000 रुपये महीना सैलरी दी जाती है. वहीं सबसे कम सलैरी  25,000 रुपये महीना क्लर्क की है. ये आंकड़े संगठन के उनकी संबंधित भूमिकाओं में लोगों को दिए गए मुआवजे का प्रतिनिधित्व करते हैं.


रिजल्ट में क्या हैं डिटेल?


रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जेंडर एवं रैंक दर्ज है. जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है उनको खाली पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.


UP में आंगनवाड़ी के 20,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है अप्लाई