BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 19 से 22 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 (फेज 3) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस फेज का उद्देश्य राज्य भर में अलग अलग टीचिंग पदों के लिए 87,074 वैकेंसी को भरना है. जिन उम्मीदवारों ने प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6-8), माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10) और सीनियर माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11-12) के पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक BPSC वेबसाइट - https://www.bpsc.bih.nic.in/ से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?



क्रिकेट में प्लेयर बनने के अलावा ये भी हैं 5 करियर ऑप्शन, आपके लिए कौनसा है बेस्ट?


एडमिट कार्ड पर महत्वपूर्ण जानकारी


  • एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, आवंटित परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा के दिन के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शन जैसी डिटेल होंगी.

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दी गई डिटेल को ध्यान से देखें और यदि जरूरी हो तो तुरंत BPSC से कॉन्टेक्ट करें.

  • परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और वेलिड फोटो आईडी प्रूफ लाना जरूरी है.


परीक्षा की तिथियां और समय


  • BPSC TRE 3.0 (फेज 3) परीक्षा इस तरह आयोजित की जाएगी

  • 19 से 21 जुलाई: दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक (एक शिफ्ट में)

  • 22 जुलाई: पहली शिफ्ट (सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक) और दूसरी शिफ्ट (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक)


MPPSC Vacancy 2024: एमपी में निकली 690 पदों पर भर्ती, 40 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन