BPSSC SI PET Schedule 2024 Out: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) का डिटेल प्रोग्राम जारी कर दिया है. आयोग जून, 2024 के दूसरे सप्ताह में पटना में सब इंस्पेक्टर पद के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) आयोजित करेगा. पीईटी एडमिट कार्ड 29 मई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए पहले जारी चयन प्रक्रिया के मुताबिक, मेंस लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेट्स फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) राउंड में उपस्थित हो सकेंगे. सब इंस्पेक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा में पास ऐसे सभी उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट-https://bpssc.bih.nic.in से डिटेल पीईटी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.


Download BPSSC SI PET Schedule 2024


बीपीएसएससी ने 25 फरवरी, 2024 को राज्य भर में पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की थी. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में योग्य घोषित हुए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से डिटेस पीईटी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.


How to Download BPSSC SI PET Schedule 2024?


  • कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड 29 मई 2024 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डिटेल पीईटी शेड्यूल और एडमिट कार्ड अपडेट नोटिस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

  • बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट -https://bpssc.bih.nic.in पर जाएं.

  • पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद के लिए सफल उम्मीदवारों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, ई-एडमिट कार्ड और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के संबंध में लिंक पर क्लिक करें. (विज्ञापन संख्या 02/2023) होम पेज पर.

  • आपको डिटेल पीईटी शेड्यूल पीडीएफ की एक नई विंडो में मिल जाएगी.

  • फ्यूचर के लिए इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: वोट वाली इंक उंगली पर लगी होगी तो एग्जाम दे पाएंगे या नहीं? NTA ने किया साफ


Document to Carry With BPSSC Admit Card 2024


जिन कैंडिडेट्स को एसआई पदों के लिए पीईटी राउंड में उपस्थित होना है, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट राउंड के दौरान एडमिट कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट अपने साथ डाउनलोड करने होंगे. आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य समेत आईडी प्रूफ ले जाने की सलाह दी जाती है.


नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://bpssc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-04-08-01.pdf है.


यह भी पढ़ें: UPSC CDS Exam Date 2024: ये रहीं शिफ्ट टाइमिंग और एग्जाम पैटर्न