BSF Group B And C Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है.  ये भर्तियां बीएसएफ ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के तहत निकला गई हैं.  संगठन ने सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की आखिरी तारीख
एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा  करने की आखिरी तारीख 17 जून 2024 है. बीएसएफ में कॉन्स्टेबल, एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती रिटेन टेस्ट/स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के बाद होगा. डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.


जरूरी योग्यता
असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद - उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.
स्टाफ नर्स - उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है. साथ ही आवेदक को भारतीय नर्सिंग परिषद में रजिस्टर्ड होना चाहिए. 
इसी तरह लेब टेक, व्हीकल मैकेनिक, फिजियोथैरेपिस्ट, कॉन्स्टेबल टेक्निकल और अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हैं.


आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 से लेकर 20 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम 25 से लेकर 30 साल निर्धारित की गई  है.  हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी किया है.


वैकेंसी डिटेल 
बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती के तहत कुल 144 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 
इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन - 2 पद
एसआई स्टाफ नर्स - 14 पद
एएसआई लेब टेक - 38 पद
एएसआई फिजियोथैरेपिस्ट - 47 पद
एएसआई व्हीकल मैकेनिक - 3 पद
कॉन्स्टेबल टेक्निकल - 34 पद
हेड कॉन्स्टेबल वेटरनिटी - 4 पद
कॉन्स्टेबल (Kennelman) - 2 पद


आवेदन शुल्क
एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर ग्रुप बी और सी भर्ती पर दिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें.
अब अपनी योग्यता और अनुभव संबंधित पूरी डिटेल्स दर्ज करें.
सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करें. 
इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें.