DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च तक डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों, की पात्रता और अन्य डिटेल की पूरी जानकारी के लिए यहां डिटेल पढ़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती के माध्यम से महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा, प्रधान लेखा, कार्यालय विधान सभा, सचिवालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डीएसएसएसबी, आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय, योजना, भूमि और भवन, पुरातत्व कानून, न्याय और विधायी मामले, लेखा परीक्षा निदेशालय और दिल्ली अभिलेखागार प्रशिक्षण निदेशालय के तहत कुल 567 वैकेंसी भरी जाएंगी.


कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे डिटेल नोटिफिकेशन की चेक करने और विभागों के भर्ती नियमों के आधार पर इन वैकेंसी के लिए अपनी पात्रता की पुष्टि करने के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


DSSSB DDC Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


DSSSB द्वारा दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स के लिए जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी पदों के लिए आवेदन के  लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही, कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड तथा 40 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइंपिंग स्पीड होनी चाहिए. हालांकि, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए शॉर्टहैंड की कम से कम स्पीड 110 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.


दूसरी तरफ, सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी (जैसे SC, ST, OBC, दिव्यांग, आदि) के कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक ये dsssbonline.nic.in है.