ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में वैकेंसी निकली है. अगर आप यहां जॉब करना चाहते हैं तो इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी यहां चेक कर सकते हैं. ईएसआईसी ने स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो वे ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक करें अप्लाई
ईएसआईसी में इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 24 जुलाई से पहले आवेदन कर दें. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया क्लोज कर दी जाएगी. 


आयु सीमा
ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 69 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए ईएसआईसी स्पेशलिस्ट के कुल 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
चेस्ट (पल्म. मेडिसिन) स्पेशलिस्ट - 1 पद
डेंटल स्पेशलिस्ट - 1 पद
डर्मेटोलॉजी और एसटीडी स्पेशलिस्ट - 1 पद
ईएनटी स्पेशलिस्ट - 1 पद
जनरल मेडिसिन स्पेशलिस्ट - 1 पद
प्रसूति और स्त्री रोग स्पेशलिस्ट - 1 पद
पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट - 1 पद
रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट- 1 पद


इतनी मिलेगी सैलरी
ईएसआईसी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर हर महीने 60,000 रुपये दिए जाएंगे.


चयन प्रक्रिया
ईएसआईसी भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के मुताबिकर स्पेशलिस्ट पद पर सिलेक्शन के लिए कोई रिटेन टेस्ट नहीं होगा. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. 


वॉक-इन इंटरव्यू डिटेल्स
ईएसआईसी स्पेशलिस्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तय तारीख और समय पर वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटों औ सत्यापित फोटोकॉपी और प्रशंसापत्र की मूल प्रतियों का एक सेट भी लाना होगा. नोटिफिकेशन के मुताबकि वॉक-इन इंटरव्यू या पद पर शामिल होने के लिए कोई टीए/डीए स्वीकार्य नहीं होगा.


वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ईएसआईसी अस्पताल, पुलिस लाइन के पास, रुद्रपुर, उत्तराखंड पहुंचना होगा. डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9 से 11 बजे तक है.