HVF Jobs: हेवी व्हीकल फैक्ट्री में हो रही बंपर भर्तियां, अप्रेंटिस पदों के लिए ये मांगी है योग्यता, फौरन करें अप्लाई
HVF Apprentice 2024: हैवी व्हीकल फैक्ट्री में ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए वैकेंसी निकली है. यहां अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने का सोच रहे हैं, तो यहां जरूरी डिटेल्स चेक कर लें...
HVF Recruitment 2024: हैवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) में बंपर भर्तियां निकली है. यहां इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग फील्ड में अप्रेंटिस के पदों को भरा जाना है. इस वैकेंसी के लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. अगर आप अप्रेंटिस करने के इच्छुक हैं तो HVF की ऑफिशियल वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
इस वैकेंसी के लिए आज, 29 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है. इच्छुक युवा तय तारीख तक फॉर्म भर दें, इसके बाद एप्लीकेशन की विंडो बंद कर दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
HVF (अवाडी) चेन्नई की ये वैकेंसी ग्रेजुएट/डिप्लोमा टेक्नीशियन और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए है. इसके जरिए कुल 320 पदों को भरा जाना है.
कैटेगरी – I ग्रेजुएट - 110 पद
कैटेगरी – II डिप्लोमा टेक्नीशियन - 110 पद
कैटेगरी – III नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट - 100 पद
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती - उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
टेक्नीशियन - इन पदों के लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा और डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.
नॉन-इंजीनियरिंग अप्रेटिंस - इन पदों के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
अप्रेंटिस नियमों के मुताबिक कैंडिडेट्स की उम्र होना चाहिए.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले नेशनल वेब पोर्टल nats.education.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ही अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती नोटिफिकेशन में सभी कैटेगरी के पदों के लिए लॉगइन करने का तरीका डिटेल में दिया गया है.
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले कैंडिडेट्स को उनके मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें संभावित रूप से 9 सितंबर से लेकर 11 सितंबर 2024 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट 26 अगस्त 2024 को जारी कर दी जाएगी.
अप्रेंटिस ट्रेनिंग
चयनित कैंडिडेट्स को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा. ट्रेनिंग का अवधि 1 सा की है. भर्ती से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए कैंडिडे्ट्स नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
स्टाइपेंड
कैटेगरी I और III में अप्रेंटिस के लिए चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर 9,000 रुपये और कैटेगरी II के कैंडिडेट्स को 8,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा.