RRB Group D Bumper Vacancies 2025: भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी की ख्वाहिश रखने वालों को एक शानदार मौका देने जा रही है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी की बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 32,438 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस चेक कर सकते हैं. इस भर्ती न केवल करियर को मजबूती देगी, बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन अवसर है. 

 

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में 32,438 रिक्तियां जारी की गई हैं. इनमें ट्रैफिक, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, एस एंड टी और इलेक्ट्रिकल विभाग शामिल हैं. सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV (13,187), ट्रैफिक पॉइंट्समैन-B (5058), वर्कशॉप असिस्टेंट (मैकेनिकल) (3077) और असिस्टेंट (C&W) (2,587) के लिए खाली पद हैं.

इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) - 799 पद

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV - 13187 पद

असिस्टेंट ब्रिज - 301 पद

असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) - 420 पद

एस एंड टी सिस्टेंट (एस एंड टी) - 2012

इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट टीआरडी - 1381

असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) - 950 पद

इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट टीआरडी - 1381 पद

असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल) - 744 पद

असिस्टेंट टीएल एंड एसी- 1041 पद

असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)- 624 पद

 

पात्रता और आयु सीमा

ग्रुप-डी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही एनसीवीटी से नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) प्राप्त उम्मीदवार भी पात्र हैं. आयु सीमा 18 से 36 साल के बीच निर्धारित की गई है, जिसमें रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

 

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि, CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे. एससी/एसटी/महिला/ट्रांसजेंडर और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है, जो परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह वापस कर दिया जाएगा.

 

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. सीबीटी में चार सेक्शन होंगे -जनरल साइंस (25 सवाल), मैथ्स (25 सवाल), कॉमन सेंस एंड लॉजिक (30 सवाल) और जनरल अवेरनेस (20 सवाल). परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसके तहत गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.

 

आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.