Interesting GK Question: पढ़ने-लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है.जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  - किस राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है?
जवाब  - मध्य प्रदेश को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है. 



सवाल - मिर्च इंसान को तीखी लगती है, लेकिन पक्षी कैसे खा लेते हैं? 
जवाब - पक्षी बड़े चाव से मिर्च खाते हैं, लेकिन उन्हें इसे खाने से इंसानों की तरह जलन नहीं होती. दरअसल, उनकी बॉडी में अलग रिसेप्टर्स होते हैं, जो कैप्साइसिन को महसूस नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि उन्हें मिर्च का स्वाद पता नहीं चल पाता है, जिसके चलते मिर्च पक्षियों को तीखा नहीं लगता है.



सवाल  - किसानों का मित्र किस जीव को कहा जाता है?
जवाब  - केंचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है.


 


सवाल - दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का खिताब कैरोलिना रीपर को मिला था, लेकिन पेपर एक्स अब दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है. कुछ ही समय पहले पेपर एक्स ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसका तीखापन 26.93 लाख स्कोविल हीट यूनिट्स है. कैरोलिना रीपर का तीखापन 16.41 लाख स्कोविल हीट यूनिट्स है. 



सवाल  - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
जवाब  - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश चीन है. साल 2022 के दौरान चीन ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा 10.6 फीसदी सोना उत्पादित किया था.