Government Jobs 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में 103 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जो भारत की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी के साथ काम करने के इच्छुक लोगों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. उपलब्ध भूमिकाओं में मेडिकल ऑफिसर-एसडी, साइंटिस्ट/ इंजीनियर-एससी, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट असिस्टेंट और अन्य शामिल हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों की पूरी लिस्ट में मेडिकल ऑफिसर-एसडी, मेडिकल ऑफिसर-एससी, साइंटिस्ट इंजीनियर-एससी, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट असिस्टेंट, टेक्नीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी और असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंगुएज) शामिल हैं.


आयु सीमा


  • मेडिकल अधिकारी (एस.डी.): 18 से 35 वर्ष

  • मेडिकल अधिकारी (एससी): 18 से 35 वर्ष

  • साइंटिस्ट इंजीनियर (एससी): 18 से 30 वर्ष

  • टेक्निकल असिस्टेंट : 18 से 35 वर्ष

  • साइंटिस्ट असिस्टेंट : 18 से 35 वर्ष

  • टेक्नीशियन (बी): 18 से 35 वर्ष

  • ड्राफ्ट्समैन (बी): 18 से 35 वर्ष

  • असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंगुएज): 18 से 28 वर्ष


सैलरी


चयनित उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर 21,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक वेतन मिलेगा. इसरो में शामिल होने और भारत के अंतरिक्ष मिशन में योगदान देने का यह मौका न चूकें. 


आयु सीमा 


आयु सीमा में छूट लागू है, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी, बशर्ते कि पद उनकी कैटेगरी के लिए आरक्षित हों.


पात्रता मापदंड


आवेदकों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताई गई विशिष्ट योग्यताएं पूरी करनी होंगी. प्रत्येक पद के लिए पात्रता जरूरतों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, इसरो की वेबसाइट पर जाएं.


Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM


जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में ज्यादा अपडेट और जानकारी के लिए यहां या आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


High Salary: हाई सैलरी का क्रेज, इस कोर्स में एडमिशन के लिए IIT भी छोड़ने के लिए तैयार हैं स्टूडेंट्स