IAF Recruitment 2024: एयरफोर्स में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 17 जनवरी से कर पाएंगे आवेदन, ये रहीं डिटेल
Indian Airforce: आवेदन करने और एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी, 2024 है. एडमिशन एग्जाम 17 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला है.
Join Indian Airforce 2024: भारतीय वायु सेना (एआईएफ) ने अपने अग्निवीरवायु इनटेक 1/2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन करने और एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी, 2024 है. एडमिशन एग्जाम 17 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला है.
आयु सीमा की बात करें तो अग्निवायु स्कीम के तहत कैंडिडेट की आयु 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए. कैंडिडेट्स का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए. यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी फेज को पास कर लेता है, तो नामांकन की तारीख के मुताबिक ऊपरी आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए.
साइंस सब्जेक्ट के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट, कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर.
कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी) में 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर.
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नॉन वॉकेशनल सब्जेक्ट फिजिक्स और मैथ्स के साथ 2-साल वोकेशन कोर्स जिसमें कुल 50 फीसदी नंबर और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर हों.
नॉन साइंस सब्जेक्ट के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
10+2 इंटरमीडिएट कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर.
कम से कम 50 फीसदी कुल नंबर और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबरों के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स.
अग्निवीर वायु इनटेक मेडिकल स्टैंडर्ड
कैंडिडेट की हाइट कम से कम 152.5 सेंटीमीटर है. वहीं चेस्ट में फुलाव 5 सेंटीमीटर होना है.
Examination fee for Agniveervayu 1/2025
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस 550 रुपये है, और यही बात एससी/ एसटी कैंडिडेट्स पर भी लागू होती है. आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से एग्जाम फीस का भुगतान कर सकते हैं.