HPSC: लेक्चरर भर्ती के लिए फॉर्म भरने का है आखिरी मौका, 237 पदों के लिए 27 नवंबर तक मांगे आवेदन, ये रही डिटेल
HPSC Lecturer Vacancy: हरियाणा में बंपर वैकेंसी निकली है, जिसके तहत एचपीएससी ने लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों फॉर्म भरने का सोच रहे हैं तो कैंडिडेट्स यहां भर्ती से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं...
HPSC Lecturer Recruitment 2024: हरियाणा सरकार ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रह है और अब इसकी लास्ट डेट भी नजदीक आ गई है. ये वैकेंसी तकनीकी शिक्षा निदेशालय के तहत होने जा रही हैं. आयोग ने अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एलिजिबल कैंडिडेट्स एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर इस आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.
इस तारीख तक है आवेदन का मौका
एचपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर तक चलेगी. कैंडिडेट्स शाम के 5:00 बजे से पहले इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख भी 27 नवंबर है.
वैकेंसी डिटेल
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुल 237 लेक्चरर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
आवेदन शुल्क
अनरिजर्व, ओबीसी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स, एससी/बीसी-ए के उम्मीदवारों, दूसरे राज्यों के आवेदकों को भी 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
वहीं, हरियाणा की बीसी-बी/ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है. जबकि, राज्य के दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स फ्री में फॉर्म भर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 21 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर उपलब्ध विज्ञापन टाइप पर जाएं.
लेक्चरर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
तय शुल्क का भुगतान करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें.
अब भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.
हेल्पलाइन नंबर
फॉर्म भरते समय किसी तरह की परेशानी होने पर एचपीएससी के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 0431 पर संपर्क करके उम्मीदवार इससे संबंधित मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं.