MPHC Jobs: एमपी हाईकोर्ट में निकली भर्तियां, जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट पदों के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई
MPHC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में वैकेंसी निकली है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फटाफट आवेदन कर दें. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स यहां चेक करें.
MPHC JJA Recruitment 2024: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने वैकेंसी निकली है. यहां जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है और आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अब ज्यादा देर न करें. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां चेक करें आवेदन प्रक्रिया...
वैकेंसी और आवेदन की लास्ट डेट
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के तहत जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन के लिए ये चाहिए योग्यता
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा आवेदन ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए.
इसके साथ ही आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ शॉर्टहैंड एंड टाइपिंग टेस्ट से इंग्लिश और हिंदी में टाइपराइटिंग टेस्ट क्वालिफाई करना जरूरी होगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (MP-IT) से वैलिड सीपीसीटी स्कोर कार्ड मिलने पर भी आवेदन कर सकेंगे.
आयु सीमा
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 35 साल के बीच तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इतनी लगेगी एप्लीकेशन फीस
ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in/recruitment-result पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स को को 943.40 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 743.40 रुपये जमा करना होगा, तभी फॉर्म को कंप्लीट माना जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट/रिजल्ट टैब पर जाएं.
यहां 'ऑनलाइन आवेदन पत्र यहां क्लिक करें' सेक्शन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.
भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.