NCERT: यहां प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, इस तारीख तक चलेगी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
NCERT Jobs: यहां कई रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए प्रोफेसर असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी यहां भर्ती डिटेल्स चेक कर सकते हैं...
NCERT Professor Recruitment 2024: आपके पास राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी पाने का मौका है. यहां पर प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर इस वैकैंसी के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन से पहले वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स पहले यहां चेक कर लें. यहां हम आपको NCERT प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने का आसान तरीका भा बताने जा रहे हैं...
आवेदन की लास्ट डेट
एनसीईआरटी की प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- NEET UG: अच्छी तरह चेक कर लें यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की गाइडलाइंस, जानें रजिस्ट्रेशन फीस डिटेल्स
वैकेंसी डिटेल्स
एनसीईआरटी की इस भर्ती के जरिए कुल 123 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों नियुक्तियां की जानी हैं. इनमें प्रोफेसर के 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 58 पदों को भरा जाना है.
ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर 'लेटेस्ट न्यूज' में भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब नए पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन कर लें.
इसके बाद अन्य जरूरी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
अब निर्धारित शुल्क जमा करें.
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें- NIMCET: स्पेशल राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, चेक कर लें काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे संस्थानों की लिस्ट