NHB Bank Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) में वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. फटाफट इन पदों के लिए आवेदन कर दें क्योंकि जल्द ही आवेदन प्रक्रिया बंद होने जा रही है. आपतो बता दें कि एनएचबी ने कई पदों पर के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nhb.org.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं. 

 

आवेदन की आखिरी तारीख 

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक इस भर्ती के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वो लास्ट डेट निकलने से पहले अप्लाई कर दें. 29 जुलाई 2024 के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी.

 

वैकेंसी डिटेल्स

नेशनल हाउसिंग बैंक ने जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, चीफ इकोनॉमिस्ट समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें रेगुलर और कॉन्ट्रैक्टचुअल भर्तियां शामिल हैं. 

 

रेगुलर पद वैकेंसी

जनरल मैनेजर- 1 पद

असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 1 पद

डिप्टी मैनेजर- 3 पद

असिस्टेंट मैनेजर- 18 पद

कुल- 23 पद

 

कान्ट्रैक्चुअल पद वैकेंसी

चीफ इकोनॉमिस्ट- 1 पद

एप्लिकेशन डेवलपर- 1 पद

सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर - 10 पद

प्रोटोकॉल फाइनेंस ऑफिसर- 12 पद

प्रोटोकॉल ऑफिसर-1 पद

कुल- 25  पद

 

आवेदन फीस
ईडब्ल्यूएस/यूआर/ओबीसी कैटगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा.
एससी/एसटी वर्ग 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पद से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए. इस वैकेंसी से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट nhb.org.in पर जाएं.

अब होमपेज पर दिखाई दे रहे हैं, एनएचबी भर्ती से संबंधित लिंक पर जाएं.

इसके बाद सभी डिटेल्स अच्छी तरह से भर दें.

सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म अच्छी तरह से चेक कर लें.

फॉर्म सब्मिट करके इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.