Sainik School Recruitment 2024: सैनिक स्कूल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर होनी है भर्ती
Sainik School Teacher Recruitment: यह ध्यान रखना जरूरी है कि आवेदन जमा करने की समय सीमा अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है.
Sainik School Recruitment Notification Out: सैनिक स्कूल ने 13-19 अप्रैल, 2024 के रोजगार समाचार एडिशन में कई टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. काउंसलर, एलडीसी, ड्राइवर, वार्ड बॉय, टीजीटी जैसे अलग अलग पदों के लिए कुल 43 वैकेंसी उपलब्ध हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolsociety.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 मई है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि आवेदन जमा करने की समय सीमा अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है. उम्मीदवारों को ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
Sainik School Recruitment 2024
अधिकारियों ने अलग अलग सैनिक स्कूलों में 43 वैकंसी को भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सैनिक स्कूलों में नौकरी के मौकों में इंटरेस्ट रखने वाले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल दी गई हैं.
Sainik School Recruitment 2024 Eligibility Criteria
सैनिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. हालांकि, अधिकतम आयु सीमा पद के आधार पर अलग अलग होती है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले तय एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पूरी करनी होंगी.
क्वार्टर मास्टर | 18 से 50 साल |
टीजीटी | 21 से 35 साल |
वार्ड बॉय | 18 से 50 साल |
सामान्य कर्मचारी (अयाह) | 18 से 50 साल |
एलडीसी | 18 से 50 साल |
काउंसलर | 21 से 35 साल |
नर्सिंग सिस्टर | 18 से 50 साल |
पीईएम/ पीटीआई सह मैट्रन | 18 से 50 साल |
म्यूजिक टीचर | 21 से 35 साल |
ड्राइवर | 18 से 50 साल |
यह भी पढ़ें: जूनियर फूड एनालिस्ट पदों पर होनी है बंपर भर्ती, बहुत कम है आवेदन शुल्क; ये रही डिटेल
How to Apply for Sainik School Recruitment 2024
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर जाना होगा.
होमपेज पर दिए गए 'Our School' टैब पर जाएं और पेज पर दी गई रीजनल वेबसाइट्स पर क्लिक करें.
अब एप्लिकेशन लिंक सर्च करें.
सैनिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
अब आवेदन फीस का भुगतान करें.
यह भी पढ़ें: राइट्स में असिस्टेंट मैनेजर बनने का मौका, इस भर्ती के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन का मौका