Combined Graduate Level SSC Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 की टियर- I परीक्षा की आंसर की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 9 से 26 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपनी रिस्पॉन्स सीट के साथ SSC CGL आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए स्टेप फॉलो करके SSC CGL आंसर की 2024 तक पहुंच सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि कोई विसंगतियां हैं, तो उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि के भीतर आंसर की पर आपत्तियां उठाने की अनुमति है. प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी.


एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2024 कैसे डाउनलोड करें:


स्टेप 1: आधिकारिक एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2: होमपेज पर "Answer Key" सेक्शन पर जाएं.


स्टेप 3: "Combined Graduate Level Examination, 2024 (Tier-I): Uploading of Provisional Answer Keys along with Question Paper(s)" टाइटल वाले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.


स्टेप 4: निर्देशों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और दिए गए लिंक के माध्यम से आगे बढ़ें.


स्टेप 5: "संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024" चुनें और "सबमिट" पर क्लिक करें.


स्टेप 6: अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित अपना यूजर आईडी (रोल नंबर) और पासवर्ड दर्ज करें.


स्टेप 7: SSC CGL आंसर की 2024 डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से इसकी तुलना करें.


Direct Link: SSC CGL Answer Key 2024


Shastriya Bhasha: पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला है. कैसे मिलता है ये स्टटेस; क्या हैं फायदे?


एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2024: आपत्तियां उठाना


जो अभ्यर्थी SSC CGL आंसर की 2024 को चुनौती देना चाहते हैं, उन्हें प्रति सवाल 100 रुपये का आपत्ति फीस जमा करके ऐसा करना होगा. आपत्तियां केवल तय समय सीमा के भीतर ही उठाई जा सकती हैं. भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी रिसपॉन्स सीट का प्रिंट आउट जरूर लें, क्योंकि आपत्ति विंडो बंद होने के बाद यह उपलब्ध नहीं होगी.


Prime Minister Internship Scheme: क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, कितने रुपये महीना मिलेंगे और कौन कर सकता है आवेदन?