SSC Delhi Police Constable examination 2023: दिल्ली पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट
Staff Selection Commission: जिन कैंडिडे्टस को सिलेक्ट किया गया है उन्हें भर्ती के अगले फेज- फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(डीवी) के लिए नोटिफाई किया जाएगा.
SSC Delhi Police Constable Examination: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में एसएससी कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 14 नवंबर से 3 दिसंबर, 2023 तक आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उनमें वे उम्मीदवार भी शामिल थे जो री-एग्जाम भर्ती के लिए उपस्थित हुए थे. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस संबंध में रिजल्ट नोटिस में कहा गया है, "कर्मचारी चयन आयोग ने 14.11.2023 से 03.12.2023 तक दिल्ली पुलिस परीक्षा -2023 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) आयोजित की. 5120 की पुन: परीक्षा अभ्यर्थियों की भी परीक्षा हो चुकी है और जो अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना गया है."
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, 'Result' सेक्शन में जाएं. एक बार पता लगने पर, उस पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद नया पेज आपके सामने खुल जाएगा. अब 'अन्य' कैटेगरी पर क्लिक करें.
"दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2023 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला" के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल खुल जाएगी. भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सेव कर लें.
कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑप्शनल रूप से नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने का नोटिफिकेशन ये https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Writeup_31122023_3.pdf है.
List 1: SSC Delhi Police Constable Exam 2023 result - Male
List 2: SSC Delhi Police Constable Exam 2023 result - Female
List 3: SSC Delhi Police Constable Exam 2023 result - Withheld candidates
जिन कैंडिडे्टस को सिलेक्ट किया गया है उन्हें भर्ती के अगले फेज- फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(डीवी) के लिए नोटिफाई किया जाएगा. इसका आयोजन एवं संचालन दिल्ली पुलिस द्वारा किया जाएगा. पीईएंडएमटी और डीवी के लिए अलग से शेड्यूल दिल्ली पुलिस द्वारा उचित समय पर शेयर किया जाएगा.
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए फाइनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के विश्लेषण से पता चलता है कि कुल 53,039 पुरुष उम्मीदवार और 29,892 महिला उम्मीदवार हैं. आगे के फेज के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 86,049 है. उम्मीदवार पूरा एसएससी रिजल्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.