SSC GD Constable 2023 Application Correction Window: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन करेक्शन प्रक्रिया शुरू की है. 'एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो और करेक्शन फीस का ऑनलाइन भुगतान 6 जनवरी 2024 तक 23:00 बजे तक खुला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कैंडिडेट्स अपने मोडिफाइड एप्लिकेशन को दो बार तक करेक्ट और री सबमिट कर सकते हैं. करेक्शन की सुविधा केवल उन कैंडिडेट्स के लिए उपलब्ध है जिनके पूरे ऑनलाइन आवेदन, फीस भुगतान के साथ, तय समय के भीतर आयोग को प्राप्त हो गए थे.


पहले करेक्शन और री सबमिशन के लिए 200 रुपये की एक समान करेक्शन फीस लागू है, जबकि दूसरे करेक्शन और री सबमिशन के लिए 500 रुपये फीस लिया जाता है. करेक्शन फीस लिंग या कैटेगरी पर निर्भर नहीं है वह सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है. भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.


करेक्शन एप्लिकेशन जमा करने से पहले, कैंडिडेट्स को हर फॉर्म फील्ड में डिटेल की एक्युरेसी सुनिश्चित करनी होगी. 'एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो' की समाप्ति के बाद किसी भी बदलाव या सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोग इस अवधि के बाद पोस्ट, फैक्स, ईमेल, बाईहैंड के माध्यम से करेक्शन के अनुरोधों पर विचार नहीं करेगा.


SSC GD Constable भर्ती परीक्षा फॉर्म में ऐसे करें सुधार 


  • सबसे पहले कैंडिडेट को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद,अपने एसएससी जीडी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें, जो आपको खुद को रजिस्टर करने के बाद मिला था.

  • अब आपको कोई गलती मिले तो अपना आवेदन फॉर्म एडिट करें. 

  • जरूरी बदलाव करने के बाद, अपने द्वारा दर्ज किए गए डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें.

  • एक बार करेक्शन हो जाने पर, आवेदन फॉर्म जमा करें और फीस का भुगतान कर दें.