SSC GD Constable 2024: एसएससी ने जारी किया कैंडिडेट्स के लिए जरूरी नोटिस
SSC GD Constable 2024 Notification: कैंडिडेट्स को आगे आगाह किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा.
SSC GD Constable 2024 को लेकर एक जरूरी सूचना जारी की गई है. कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन आखिर तारीख यानी 31 दिसंबर से पहले जमा करें और आखिरी वक्त तक इंतजार न करें. प्रोग्राम के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर, 2023 से शुरू हुए और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है. आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 को 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी, एसटी और अन्य रिजर्व कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 नोटिस “एफ. क्रमांक PPI03/17/2023-PP_1: यह दोहराया जाता है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) के उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना चाहिए. आखिरी तारीख यानी 31.12.2023 से पहले और आखिरी दिनों के दौरान सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट में लॉगिन करने में दिक्कत या विफलता की संभावना से बचने के लिए आखिरी तारीख तक इंतजार न करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि, उम्मीदवारों को आगे आगाह किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा.
SSC GD Constable 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन सेक्शन में जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
अपनी डिटेल भरने के बाद फॉर्म को भरें.
फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को फीस भरनी होगी और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें और उसको डाउनलोड कर लें.