SSC GD Constable Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर देना चाहिए. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म भर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम तारीखें
इस भर्ती के लिए 14 अक्टूबर को रात 11 बजे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी.
आवेदकों को 15 अक्टूबर को रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 
एप्लीकेंट्स 5 से 7 नवंबर (रात 11 बजे तक) अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.  


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. 


आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में एसएसी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के मुताबिक की जाएगी. 


आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 39481 पदों पर भर्तियां की जाएगी. आइए जानते हैं कि कहां कितने पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल): 13,306 मेल कैंडिडेट्स और 2,348 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 15,654
सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल): 6,430 मेल कैंडिडेट्स और 715 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 7,145
सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल): 11,299 मेल कैंडिडेट्स और 242 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 11,541
एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल): 819 मेल कैंडिडेट्स
आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस): 2,564 मेल कैंडिडेट्स और 453 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 3,017
असम राइफल्स: 1,148 पुरुष और 100 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 1,248.
एसएसएफ (विशेष सुरक्षा बल): 35 मेल कैंडिडेट्स
एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो): 11 मेल कैंडिडेट्स और 11 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 22
कुल रिक्तियों की संख्या मेल कैंडिडेट्स के लिए 35,612 और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 3,869 है.


ऐसे करें एसएससी जीडी 2025 के लिए आवेदन 
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए. 
अब 'लॉगिन' सेक्शन में दिए गए 'अभी पंजीकरण करें' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद पर्सनल डिटेल दर्ज करें, पासवर्ड बनाएं, राष्ट्रीयता, पता, शिक्षा, घोषणा और अन्य डिटेल एड करें.
अपना पंजीकरण-संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
'लाइव परीक्षा' टैब के तहत "सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा 2025 में राइफलमैन (जीडी)" सेक्शन में दिए गए 'आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद यहां सभी पूछी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें.
अब अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, 
"मैं सहमत हूं" चेक बॉक्स पर क्लिक करके और कैप्चा कोड भरकर अपनी घोषणा पूरी करें. और आवेदन जमा करें.
अगर आपको आवेदन शुल्क में छूट नहीं मिली है तो शुल्क भुगतान के लिए आगे बढ़ें.