SSC Stenographer LDCE 2017 Grade C Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2017 के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में उपस्थित हुए हैं, वे अपना फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएससी स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 ग्रेड सी परीक्षा 21 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी. आयोग ने निम्नलिखित सेवाओं/ कैडरों के ग्रेड 'सी' के लिए सेलेक्शन लिस्ट में जोड़ने के लिए ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 आयोजित की थी.


(1) केंद्रीय सचिवालय स्टेनोग्राफर सर्विस ग्रेड 'सी'; 
(2) भारतीय विदेश सेवा के स्टेनोग्राफर कैडर (बी) ग्रेड- II;
(3) सेना मुख्यालय स्टेनोग्राफर सेवा, ग्रेड सी
(4) रेलवे बोर्ड सचिवालय स्टेनोग्राफर सेवा, ग्रेड सी
(5) भारत निर्वाचन आयोग स्टेनोग्राफर सेवा, ग्रेड सी


How to check SSC Grade C Stenographer LDCE 2017 Final Result?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट से ग्रेड सी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2017 के फाइनल रिजल्ट देखने के लिए यहां स्टेप बताए गए हैं.


1. सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर, "Declaration of Final Result of Grade C Stenographers Limited Departmental Competitive Examination, 2017." नाम का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की जानकारी होगी.
4. इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और और इसका प्रिंटआउट भी ले लें.


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेड सी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2017 के लिए नतीजे 13 अप्रैल 2023 को घोषित किए थे. इस परीक्षा में 249 उम्मीदवार स्टेनोग्राफी के स्किल टेस्ट में बैठने के योग्य पाए गए थे, जो SSC द्वारा 9 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया था. स्किल टेस्ट का नतीजा 3 दिसंबर 2023 को घोषित किया गया था, जिसके बाद स्किल टेस्ट में पास करने वाले उम्मीदवारों के एपीएआर का मूल्यांकन किया गया. SSC Stenographer LDCE 2017 Result चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/writeup_25012024_1.pdf है.