SSC Selection Post Phase 12 Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने आज, 2 जुलाई, 2024 को एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 आंसर की 2024 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार सीबीटी मोड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov पर आंसर की और रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं. एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "अस्थायी आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट अब उपलब्ध हैं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to download SSC Selection Post Phase 12 Answer Key 2024



आप 5 जुलाई तक आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए आपको तय फीस का भुगतान करना होगा.  जैसा कि नोटिस में लिखा है, "अगर आप अस्थायी आंसर की के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप इसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 2 जुलाई 2024 (शाम 5 बजे) से 5 जुलाई 2024 (शाम 5 बजे) तक चलेगी. हर सवाल/ जवाब के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा."


एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने फेज-12 चयन परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा के जरिए अलग अलग सरकारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया. इन पदों में 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट लेवल के कुल 2,049 पद शामिल थे.  जैसे - लैब असिस्टेंट, डिप्टी रेंजर, यूडीसी आदि.


आधिकारिक नोटिस चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Write_up_Tentative_Answer_Key_Phase-XII_2024_Selection_Posts.%20Final.pdf है.